जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने कोरोना पाजिटिव 107 स्थलों को किया सील

प्रतापगढ़ : नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में 107 स्थलों क्रमशः पूर्वी सहोदरपुर रेलवे हास्पिटल के पीछे, ग्राम व पोस्ट दखवापुर रामपुर संग्रामगढ़, चौखड़ पूरेअन्ती सदर, ग्राम करहिया पूरे सनाथ पोस्ट करहिया पट्टी, ग्राम पूरेबसहू पोस्ट देवगढ़ कमासिन गौरा, ग्राम व पोस्ट ताला बाजार, ग्राम मदाराखास पोस्ट करेटी कुण्डा, सहाबपुर पोस्ट बेती कुण्डा, ग्राम व पोस्ट महेशगंज, ग्राम गोपालपुर पोस्ट सैफाबाद पट्टी, राजापुर नेवादा पोस्ट पूरेगुरू सदर, किला मोड़ सिटी सदर, ग्राम अमरपुर पोस्ट द्वारकापुर बेलखरनाथधाम, कटकावली पोस्ट अजगरा रानीगंज, भीकमपुर आसपुर देवसरा पट्टी, अजीत नगर सदर, संगम चौराहा लालगंज, पूरे मौरहन लवाना भवानीगंज, हरियापुर कुसुवापुर नवाबगंज, मिया का पुरवा मझिलगांव कुण्डा, ग्राम शिवदीन का पुरवा भभौरा लालगंज, लवाना भवानीगंज भौरहन का पुरवा कुण्डा, हथिगंवा कुण्डा, हरकेशपुर भगवतगंज मानधाता, नया माल गोदाम रोड गुड्डू एन0आर0सी0 बारदाना पश्चिमी सहोदरपुर, सियाराम कालोनी पूरेनरसिंहभान सदर, संसारपुर कैथान विश्वनाथगंज मानधाता, पूरेबेदुआ अफीम कोठी, बिजली आफिस के पीछे भंगवाचुंगी रूपल नर्सिंगहोम के आगे, सगरा हनुमतपुरम सदर, करनपुर डीएबी स्कूल के बगल, कोहड़ा भुपियामऊ, संग्रामपुर किला पूरे गुरू सदर, भदरी हाउस प्रतापगढ़, देवकली करनपुर, सिंगाही पोस्ट बाबूपट्टी रानीगंज, ग्राम दूबेपट्टी पोस्ट प्रेमधरपट्टी कन्धई बेलखरनाथ धाम, कमईपुर भुपियामऊ सदर, पूरे खरगराय विश्वनाथगंज मानधाता, चकई का पुरवा ओझा का पुरवा टेऊंगा, चन्द्रिका देवी मन्दिर वाली गली मीरा भवन, पर्वतपुर उड़ी का डीह मानधाता, जय माँ ट्रेडिंग कम्पनी भुपियामऊ चौराहा, ग्राम सरायसागर भुपियामऊ, रूपापुर अफीम कोठी, ग्राम व पोस्ट बहुचरा लालगंज, पड़ाव वार्ड रामजानकी मन्दिर सदर, सेनानी नगर मीराभवन, अष्टभुजा नगर सगरा, रंजीतपुर चिलबिला, भुवालपुर डोमीपुर मोहनगंज, सगरा पंचायत भवन के सामने, पुराना कुण्डा रेलवे स्टेशन के पास, ग्राम महमदपुर बसवाही कुण्डा, सुभाषनगर कुण्डा, पूरेधनऊ देहगरी जमालपुर मानिकपुर कुण्डा, बेती पूरे तिगनाइत का पुरवा कुण्डा, इटौरा कुण्डा, नगर पंचायत कुण्डा, ग्राम दौरीबाग मानिकपुर, सहोदरपुर पम्प नम्बर 11 सदर, पूर्वी सहोदरपुर एकलव्य एकेडमी के आगे सदर, शक्तिनगर शुकुलपुर सदर, जय दुर्गा ट्रेडर्स श्रीराम चौराहा, सिप्टैन रोड नसीर इलेक्ट्रानिक श्रीराम चौराहा, बराछा रंजीतपुर चिलबिला, रोडवेज बस स्टेशन बिरयानी की दुकान, रोडवेज बस स्टेशन के पास, करनपुर शिवमन्दिर वाली गली, घोरहा लोहंगपुर चिलबिला सदर, ग्राम रंजीतपुर पोस्ट राजगढ़, ग्राम मोठिन जलेशरगंज लालगंज, ग्राम रामापुर गौरा, ग्राम शिवदीन का पुरवा भभौरा लालगंज अझारा, पूरेपाण्डेय दीवानगंज कन्धई बेलखरनाथ, ग्राम दलमाधव रखहा कन्धई बेलखरनाथ, मंगरौरा दरछुट, आमापुर ढांढर आसपुर देवसरा, जहानाबाद सैफाबाद पट्टी, वर्मा नगर लालगंज अझारा, पूरे खुशहाल विक्रमपुर मोहनगंज, स्टेशन रोड प्रतापगढ़, ग्राम बुजहा पोस्ट हरखपुर मानधाता, ग्राम चौसा पोस्ट रहवई कुण्डा, 97-क जे0एन0 शुक्ला रोड होमगार्ड आफिस के पीछे, ग्राम गड़ौरीकला पट्टी, 246 सिविल लाइन अक्षत नर्सिंग होम के बगल करनपुर, कांपा मधुपुर बेलखरनाथधाम कन्धई, अस्थरा दरछुट मंगरौरा, दहिलामऊ चादमारी पुष्पांजलि स्टोर के पीछे, पूरेभइया पूरे माधवसिंह सदर, ग्राम लवेदा आसपुर देवसरा पट्टी, अष्टभुजा नगर प्रभात एकेडमी के पीछे सदर, बन्दन पट्टी सूरजगढ़ कोहड़ौर, भीटीपूरेनैन कमासिन बाजार बिहार कुण्डा, तिना चितरी सगरा लालगंज, सगरा सिटी रोड प्रतापगढ़, मीरा भवन एग्रो आफिस के बगल में, राय असकरनपुर बदगंवा बाबागंज, कृष्णा पालीक्लीनिक के बगल वैष्णव कालोनी कुण्डा, ग्राम मिश्र दयालपुर हथिगंवा कुण्डा, ग्राम सुजहा पोस्ट अतरी गौरा, ग्राम व पोस्ट ढांढर पट्टी, 135/5/7 विवेक नगर, ग्राम गड़वारीपुर शुकुलपुर रानीगंज, ग्राम मझगंवा मानधाता एवं ग्राम कांधरपुर पोस्ट दोनई पट्टी में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु इन कोरोना पाजिटिव 107 स्थलों को दिनांक 05, 06 एवं 07 सितम्बर 2020 से अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है।


जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव इन 107 हॉट स्पाट स्थलों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती शिफ्टवार कर दी है और निर्देशित किया है कि प्रतिबंधात्मक अवधि तक क्षेत्र में रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगें तथा आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेगें। हॉट स्पाट घोषित मोहल्ले/ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा-144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें। उन्होने बताया है कि प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Leave a Reply

Your email address will not be published.