वार्ड नम्बर 44 पठौरिया मुहल्ले के होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर से ग्वालियर रोड की सड़क पर लगा कचरे का ढेर

पठौरिया, झाँसी। वार्ड नम्बर 44 पठौरिया मुहल्ले के होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर से ग्वालियर रोड की सड़क पर कचरे का ढेर लगा हुआ है। यहाँ पर अभी कुछ ही दिन पहले नई सड़क बनाई गई थी, जिस पर कचरा डाला जा रहा है, यहां पर सफाई कर्मी भी कचरा डालते हैं। ये कचरा पूरी सड़क पर फैल जाता है, और गन्दी दुर्गन्ध भी आती रहती हैं और कभी कभी ये कचरा उड़कर आसपास रहने वाले लोगो के घर भी पहुच जाता हैं।

इस रास्ते से प्रतिदिन सैकडो लोग आते जाते रहते है। कचरे के कारण यहाँ पर आवारा जानवर भी अपना अड्डा बना लेते हैं, जो कभी कभी ये से निकलने वाले लोगो पर हमला भी कर देते है।
गौरतलब हैं कि जब डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी आती हैं तो फिर वहाँ कचरा कियु डाला जाता हैं?


जहां एक और हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी झांसी को स्मार्ट सिटी बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वही नगर निगम के कर्मचारी उनकी इस कोशिश की चकनाचूर कर रहे हैं।
जिससे स्थानीय लोगो मे रोष व्याप्त हैं।
अतः इस कचरे को यहां से कही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।

(सुधीर सर, पठौरिया, झाँसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published.