सरकारी योजना में रिश्वत मांगने वालों के विरूद्ध होगी प्राथमिकी दर्ज

प्रतापगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा ने शिकायतकर्ता मीरा देवी पत्नी रंजीत कुमार निवासी ग्राम रोखनपुर (बुतौली) विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथधाम थाना कन्धई, पट्टी के द्वारा लिखित शिकायत में बताया गया कि दिनांक 20 जून 2020 को उनके मोबाइल नम्बर 7800695267 पर 6391936136 से फोन आया जो अपना नाम सईद अहमद बताया और आवास दिलाने के नाम पर रूपये 10 हजार मांग की गयी और अपना खाता संख्या 1627101012858 आई0एफ0एस0सी0 कोड ब्छत्ठ0001627 भेजा और बोला इसी खाता संख्या में भेज दो और शिकायतकर्ता ने रूपये 3 हजार रूपये दिनांक 20 जून को भेज दिया इसके बाद भी फोन करके रूपये 7000 की मांग कर रहा है।

प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायत की जांच परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से करायी तो नेट पर खाता सर्च कराने पर खाता संख्या 1627101012858 कैनरा बैंक इन सहारनपुर डिस्ट्रिक पाया गया।

इस प्रकरण पर थानाध्यक्ष थाना कन्धई को एफ0आई0आर0 दर्ज करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी को सचेत करते हुये कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास तथा अन्य किसी सरकारी योजना में रिश्वत मांगने की शिकायत यदि प्राप्त होती है या रिश्वत मांगा जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही की जायेगी और जेल भेजा जायेगा।

जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *